यूपी में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा, पैसों के लालच में 100 मजदूरों को जबरन बनाया मरीज
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यहां 100 दिहाड़ी मजदूरों को रुपए का लालच देकर जबरन मरीज बनाया गया। उन्हें लालच देकर बताया गया कि आपको नाटक करके बेड पर लेटना है ताकि आप बीमार लगें।
काम की तलाश में आए ये मजदूर पैसों के लालच में आकर फर्जी मरीज बन गए। इसके बाद उन सभी का इलाज किया जाने लगा तो मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से मौके पर मेडिकल टीम पहुंची। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई।
हालांकि पुलिस और सीएमओ की टीम ने सभी मजदूरों को रेस्क्यू कराकर एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मुकदमा कर लिया है, साथ ही मेडिकल कॉलेज के हेड को गिरफ्तार कर लिया गया है।