गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. supporters of bsp and congress candidates clashed
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : सोमवार, 15 मई 2023 (00:09 IST)

UP Nikay Chunav 2023 : हार से बौखलाए BSP प्रत्याशी, समर्थकों में जमकर पथराव

UP Nikay Chunav 2023 : हार से बौखलाए BSP प्रत्याशी, समर्थकों में जमकर पथराव - supporters of bsp and congress candidates clashed
UP Nikay Chunav 2023 : मेरठ देहलीगेट थाना क्षेत्र स्थित जली कोठी वार्ड 65 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो पक्षों में सड़क पर जमकर पथराव-बोतल और लाठी-डंडे चल गए। हंगामा करने वालों ने एक पक्ष की दुकान में तोडफ़ोड़ भी कर दी। इस विवाद के पीछे निकाय चुनाव में हार-जीत की रंजिश का निकलकर सामने आ रहा है। 
 
मिली जानकारी के मुताबिक हारे हुए बसपा प्रत्याशी तुफैल और जली कोठी बाजार के प्रधान इरफान के बीच में चुनाव जीतने और हराने को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी कि उनके समर्थक डंडे-बोतल और पथराव करते हुए आमने-सामने आ गए। 
सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और अपने साथ थाने ले आईं। पथराव, डंडे और कांच की बैतल फेंकने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
इस मामले ने 14 लोगों को नामजद करते हुए 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
 
मेरठ में रविवार को थाना देहलीगेट स्थित जली कोठी बाजार में हारे बसपा प्रत्याशी तुफैल और बाजार के प्रधान इरफान के बीच तनातनी हो गई। 
 
मिली जानकारी के मुताबिक बसपा से पार्षद का चुनाव लड़ने वाला तुफैल AIMIM पार्टी के प्रत्याशी से 10-11 वोटों के अंतर से हार गया था। 
 
तुफैल का आरोप था कि जली कोठी बाजार के प्रधान इरफान ने नगर निकाय चुनाव में उसका साथ नही दिया, बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी फिरोजा का समर्थन किया। इसके चलते बसपा का तुफैल बहुत कम अंतर से हार गया। 
 
इरफान ने तुफैल पर छींटाकशी करते हुए कहा कि वह हार गया, इसके चलते दोनों पक्षों में गरमा-गरमी, गाली- गलौज होने लगी, देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लगभग पथराव, लाठी डंडे और बोतल चल गई। 
 
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। उपद्रव में 3 लोग हल्के-फुल्के चोटिल भी हुए है। पुलिस दोनों पक्षों के कुछ लोगों को उठाकर थाने ले आई है। 
 
पुलिस ने अपनी तरफ से इरफान और तुफैल दोनों पक्षों के 14 नामजद लोगों समेत 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार के प्रधान इरफान की दबंगई के आगे पुलिस उस पर कोई एक्शन नही लेती है। वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। 
 
गौर करने वाली बात यह है कि हंगामे वाली जगह से आधा किलोमीटर दूर पुलिस चौकी है और एक किलोमीटर दूर थाना। उसके बाद भी पुलिस को पहुंचने में आधा घंटा लग गया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है।
ये भी पढ़ें
भारत कभी झुका नहीं, कभी झुकेगा भी नहीं: राजनाथ सिंह