गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India has never bowed down, will never bow down: Rajnath Singh
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मई 2023 (08:16 IST)

भारत कभी झुका नहीं, कभी झुकेगा भी नहीं: राजनाथ सिंह

भारत कभी झुका नहीं, कभी झुकेगा भी नहीं: राजनाथ सिंह - India has never bowed down, will never bow down: Rajnath Singh
Defense Minister Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के संभाजी नगर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे हल्दी घाटी में महाराणा प्रताप थे, या अब गलवान घाटी (घाटी) में भारतीय सेना है, भारत कभी नहीं झुका है और न कभी झुकेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित रूप से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वह किया, जो कोई और देश नहीं कर सका। सिंह ने महाराणा प्रताप के साहस और बलिदान तथा हल्दीघाटी के युद्ध का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास से बनी रोटियां खाईं, लेकिन आत्मसम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की। उन्होंने जरूरत पड़ने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी बात की। युद्ध संक्षिप्त अवधि के लिए रुका जिससे यूक्रेन में फंसे 22,000 से ज्यादा भारतीय छात्र स्वदेश लौट सके। इन छात्रों के माता-पिता प्रधानमंत्री मोदी से निकासी का अनुरोध कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यदि आप उनके समर्पण को समझते हैं, तो आप उनके समय को मुगल काल नहीं, महाराणा काल कहेंगे। महाराणा प्रताप (शासक) अकबर के सामने कभी नहीं झुके और अपने मेवाड़ को लगभग अजेय रखा। मंत्री ने कहा कि चाहे वह हल्दीघाटी हो या गलवान घाटी, भारत का सिर हमेशा ऊंचा रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान, भारत से हथियारों का निर्यात बढ़कर अब 16,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है, जो 2014 में 900 करोड़ रुपए था। सिंह ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देने के लिए हमें मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए।
Edited by navin rangiyal/Bhasha Input
ये भी पढ़ें
सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- 'कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम'