मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kanpur news : chemical in ballet box, voting in 3 booths
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शुक्रवार, 12 मई 2023 (11:28 IST)

कानपुर बिल्हौर में मत पेटियों पर डाला केमिकल, 3 बूथों पर पुन: चुनाव

कानपुर बिल्हौर में मत पेटियों पर डाला केमिकल, 3 बूथों पर पुन: चुनाव - Kanpur news : chemical in ballet box, voting in 3 booths
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 मई को छोटी-मोटी घटनाओं के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इसी कड़ी में कानपुर निकाय क्षेत्र बिल्हौर के इस्लामियां स्कूल के बूथ पर रखी गई मत पेटियों पर केमिकल डालने की शिकायत पुलिस-प्रशासन को मिली।
 
केमिकल डलवाने का आरोप विपक्षी पार्टी ने सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पर लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों से शांति व्यवस्था बनायें रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि यहां फिर से मतदान करवाया जायेगा।
 
डीएम कानपुर विशाख ने इस घटना की पीठासीन अधिकारी से रिपोर्ट तलब करते हुए पूर्ण घटना से चुनाव आयोग को अवगत कराया और मतदान पेटियों पर केमिकल डाले गए बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। जिसके बाद बिल्हौर में 1900 वोटों के लिए पुन: मतदान हो रहा है।
 
कानपुर के बिल्हौर में गुरुवार को सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया था। वोटर घर लौट चुके थे, अचानक से दिन ढलते ही बिल्हौर के इस्लामिया स्कूल के अंदर रखी मतपेटियों पर तेजाब डालने की सूचना फैल गई। जानकारी मिलते ही कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशी समर्थक वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे। केमिकल डालने का आरोप भाजपा विधायक पर लगाया गया।
 
हंगामे की सूचना पर अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और वहां से मत पेटियों को अपने कब्जे में लेकर सील किया। वही पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के मदद से इस कृत्य को करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मतपेटियों में बंद मतपत्रों के क्षतिग्रस्त होने के बाद आज पुनः तीन बूथ 16 , 22 और 25 दोबारा मतदान कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
CBSE Result 2023 : सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 87.33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास