गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. SP MLA assaulted in the police station
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मई 2023 (15:02 IST)

सपा विधायक ने थाने में भाजपा उम्मीदवार के पति से मारपीट की, वीडियो वायरल

सपा विधायक ने थाने में भाजपा उम्मीदवार के पति से मारपीट की, वीडियो वायरल - SP MLA assaulted in the police station
अमेठी। उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाने के अंदर समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक राकेश सिंह (Rakesh Singh) और उनके साथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति के साथ बुधवार को मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।
 
पुलिस अधीक्षक डॉ. इला मारन ने बताया कि गौरीगंज से सपा विधायक राकेश सिंह मंगलवार से ही थाने के पास धरने पर बैठे थे। इस बीच बुधवार को दूसरे पक्ष के कुछ लोग गाड़ी लेकर थाने आ गए जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। मारन के मुताबिक हाथापाई में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें लगी हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
 
वायरल वीडियो में सपा विधायक राकेश सिंह और उनके साथी गौरीगंज थाना परिसर के अंदर नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। थाने के अंदर मारपीट होने के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों ही पक्ष अचानक आमने-सामने आ गए। इससे पहले कि पुलिस बल कुछ करता, दोनों के बीच हाथापाई हो गई। हालांकि पुलिस ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया। जिस किसी की भी गलती है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
दरअसल, सपा विधायक राकेश सिंह भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह पर दो सपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार देर शाम को अलीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उनका आरोप है कि दीपक सिंह ने उनके भाई उमेश सिंह के वाहन चालक मोहम्मद शमीम को मंगलवार सुबह जान से मारने की धमकी दी थी।
 
सपा विधायक ने दावा किया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा एक अन्य सपा कार्यकर्ता बांके बिहारी सिंह ने भी पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार के पति दीपक सिंह ने उसका अपहरण करके उसे जान से मारने की धमकी दी है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा।
 
सपा विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत अमेठी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल, यह सब उनकी हत्या कराए जाने की साजिश है और चूंकि वे समझते हैं कि थाना परिसर सबसे सुरक्षित है, इसलिए वे थाने में ही धरने पर बैठे।
 
शिकायतों पर कार्रवाई नहीं किए जाने के सपा विधायक के आरोप पर पुलिस अधीक्षक मारन ने कहा कि दोनों पक्षों से जो भी सूचना मिली, हमने सभी में कार्रवाई की। इसके बाद अचानक यह (मारपीट) घटना हो गई। हम इसमें भी उचित कार्रवाई करेंगे। सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो वीडियो मैंने देखा है, उसमें विधायक भी दिख रहे हैं। हम जांच करके उन पर भी कार्रवाई करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ दूसरे दिन भी बवाल, PTI नेताओं ने किया पाकिस्तान बंद का आह्वान