मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Director of Education Department arrested in UP
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (20:08 IST)

UP: शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग के निदेशक गिरफ्तार

Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Year 2021
नोएडा (यूपी)। उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2021 के पेपर लीक होने के मामले में उत्तरप्रदेश एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक को बुधवार को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

 
इस मामले में एसटीएफ ने अलीगढ़ से भी एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया है जबकि मंगलवार को दिल्ली स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया था। इस मामले में थाना सूरजपुर में एसटीएफ द्वारा विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
 
उत्तरप्रदेश विशेष कार्यदल (एसटीएफ) के नोएडा के अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 28 नवंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा वाले दिन ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में नोएडा एसटीएफ ने आज बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक (सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी) संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर निशाना, बोलीं- शाहरुख खान को निशाना बनाया गया, BJP के क्रूर रवैये का कर रहे हैं सामना