• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Schools will remain closed in Delhi due to pollution
Written By
Last Modified: रविवार, 21 नवंबर 2021 (18:46 IST)

प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में अगले आदेश बंद रहेंगे स्कूल

प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में अगले आदेश बंद रहेंगे स्कूल - Schools will remain closed in Delhi due to pollution
नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने रविवार को कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर स्कूल अगले आदेश तक प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे।

अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रीता शर्मा ने कहा, पर्यावरण विभाग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अगले आदेश आने तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

अधिकारी ने कहा, ऑनलाइन कक्षाएं और बोर्ड कक्षाओं के लिए परीक्षाएं पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संचालित होंगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर 13 नवंबर को सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
फन फैलाए 3 कोबरा सांपों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल