मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. cheated tahasildar by putting dm photo on whatsapp
Last Modified: मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (15:18 IST)

Whatsapp पर लगाई कलेक्टर की तस्वीर, तहसीलदार से 50,000 की ठगी

Whatsapp पर लगाई कलेक्टर की तस्वीर, तहसीलदार से 50,000 की ठगी - cheated tahasildar by putting dm photo on whatsapp
Uttar pradesh crime news : उत्तर प्रदेश के बदायूं में साइबर अपराधियों ने व्हाट्सऐप में ‘डिस्प्ले पिक्चर’ पर जिलाधिकारी की तस्वीर लगाकर तहसीलदार से 50 हजार रुपए ठग लिए।
 
तहसीलदार (सदर) सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि वह रविवार शाम कांवड़ यात्रा की ड्यूटी में तैनात थे तभी उनके पास एक व्हाट्सऐप नंबर से संदेश आया, जिसमें उनसे एक खाते में तत्काल 50 हजार रुपए हस्तांतरित करने को कहा गया था।
 
सिंह ने बताया कि इस व्हाट्सऐप नंबर पर बदायूं की कलेक्टर निधि श्रीवास्तव की तस्वीर लगी थी और उस पर उनका नाम भी दिख रहा था। उन्होंने करीब आधे घंटे बाद वह संदेश देखा और तब तक मोबाइल पर एक और संदेश आया कि अभी तक रुपए क्यों नहीं भेजे गए।
 
सिंह ने कहा कि इससे वह हड़बड़ा गए और उन्होंने व्हाट्सऐप नंबर की पुष्टि किए बगैर ही बताए गए खाते में 50 हजार रुपए डाल दिए। इसके कुछ देर बाद उनके नंबर पर एक और संदेश आया, जिसमें 50,000 रुपये की फिर से मांग की गई।
 
सिंह ने बताया कि उन्होंने शक होने पर निधि श्रीवास्तव को फोन किया और जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई भी संदेश नहीं भेजा था।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के दौरान पता चला है कि जिस व्हाट्सऐप नंबर से तहसीलदार सदर के पास संदेश आया था वह नंबर तो भारत का है मगर उसे श्रीलंका से इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि जिस बैंक खाते में धनराशि भेजने के लिए कहा गया था वह बेंगलुरू का है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
शेख हसीना ने बदला प्लान, कुछ दिन भारत में ही रहेंगी