शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Western Railway started monthly pass
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (21:29 IST)

Ratlam : कोरोनाकाल में बंद की गई सुविधा रेलवे ने फिर की शुरू, यात्रियों को मिलेगा यह फायदा

Ratlam : कोरोनाकाल में बंद  की गई सुविधा रेलवे ने फिर की शुरू, यात्रियों को मिलेगा यह फायदा - Western Railway started monthly pass
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली सीमित संख्‍या में अनारक्षित गाड़ियों के लिए मासिक सीजन टिकट की बिक्री पुन: शुरू कर दी है।

कोरोना संक्रमण के कम होने एवं मंडल पर परिचालित की जाने वाली गाड़ियों की संख्‍या में बढ़ोतरी के बाद रतलाम मंडल पर यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए सीमित संख्‍या में अनारक्षित गाड़ियों में मासिक सीजन टिकट की बिक्री पुन: आरंभ किया जा रहा है।

रतलाम मंडल पर चलने वाली कुल 8 अनारक्षित गाडि़यों में 15 सितम्‍बर, 2021 से मासिक सीजन टिकट का उपयोग किया जा सकता है। 
इन गाड़ियों में शुरू हुआ सीजन 
रतलाम- दाहोद-रतलाम स्‍पेशल मेमू
उज्‍जैन-इंदौर-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर 
रतलाम -डॉ अम्‍बेडकर नगर- रतलाम स्‍पेशल डेमू 
उज्‍जैन -रतलाम -उज्‍जैन स्‍पेशल मेमू 
इन गाड़ियों के अलावा अन्‍य किसी गाड़ी में मासिक सीजन टिकट के साथ यात्रा करते पाए जाने पर उन्‍हें बिना टिकट माना जाएगा। यात्रीगण यात्रा के दौरान कोविड-19 नियमों का अवश्‍य पालन करें।
 
रेलवे बोर्ड के निर्णय के मुताबिक लॉकडाउन के पूर्व वैसे यात्रियों जिनका मासिक सीजन टिकट 23 मार्च, 2020 के बाद जितने दिनों के लिए वैध था, 15 सितम्‍बर, 2021 से शेष बचे दिनों के लिए पुराने मासिक सीजन टिकट को यात्रा हेतु वैध किया जाएगा। यात्रीगण यूटीएस काउंटर पर जाकर शेष दिनों के लिए वैधता अवधि बढ़वा सकते हैं।