बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways canceled 10 trains, routes of many trains changed in large numbers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (10:28 IST)

इंडियन रेलवे ने कैंसिल की 10 ट्रेनें, बड़ी संख्या में बदले गए कई ट्रेनों के रूट

इंडियन रेलवे ने कैंसिल की 10 ट्रेनें, बड़ी संख्या में बदले गए कई ट्रेनों के रूट - Indian Railways canceled 10 trains, routes of many trains changed in large numbers
इंडियन रेलवे ने 14 जुलाई को तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया है या कुछ के सॉर्स स्टेशन बदल दिए हैं। हालांकि, कोविड महामारी के कारण नियमित ट्रेनों का चलना बंद है, लेकिन यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चाल जा रही हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 10 ट्रेन कैंसिल की हैं और 15 ट्रेनों का रुट या स्टेशन में बदलाव किया है। रेलवे के अनुसार, समस्तीपुर मंडल के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 01 के पास बाढ़ का पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस रुट से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। सीपीआरअ राजेश कुमार के मुताबिक, 15 जुलाई 2021 को 10 ट्रेनों के डायवर्ट किया गया और 5 ट्रेनों का रुट बदला गया। 10 अन्य ट्रेनें भी काफी प्रभावित हुई हैं।

इन 10 ट्रेनों को किया गया कैंसिल

1. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन।     
2. 15 जुलाई 2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन।
3. 15 जुलाई 2021 को सहरसा से चलने वाली गाड़ी संख्या 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन।
4. 15 जुलाई 2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी संख्या 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल- बरौनी- सहरसा स्पेशल ट्रेन।
5. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर- भागलपुर स्पेशल ट्रेन।
6. 15 जुलाई 2021 को भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन।
7. 15 जुलाई 2021 को मनिहारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी- जयनगर स्पेशल ट्रेन।
8. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन।
9. 15 जुलाई 2021 को समस्तीपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन।
10. 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन।

इन ट्रेनों का बदला गया रुट

  1. 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अब दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज से होकर जाएगी।
  2. 15 जुलाई 2021 को रक्सौल से चलने वाली 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से होकर जाएगी।
  3. 15 जुलाई 2021 को रक्सौल से चलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अब सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से होकर जाएगी।
  4. 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अब दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज से होकर जाएगी।
  5. 14 जुलाई 2021 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल ट्रेन अब सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से होकर जाएगी।
 
इन ट्रेनों के स्टेशन बदले

  1. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से शुरू होगी।
  1. 16 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से शुरू होगी।
  1. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से शुरू होगी।
  1. 16 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 04652 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से शुरू होगी।
  1. 16 जुलाई 2021 को दरभंगा से चलने वाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले बरौनी से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
Live Updates : BHU में पहुंचे पीएम मोदी, वाराणसी को देंगे 1500 करोड़ की सौगात