मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Oxygen Express carried a record Oxygen 10000 tons
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 मई 2021 (17:18 IST)

'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ने सोमवार सुबह तक रिकॉर्ड 10000 टन 'प्राण वायु' की ढुलाई की

'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ने सोमवार सुबह तक रिकॉर्ड 10000 टन 'प्राण वायु' की ढुलाई की - Oxygen Express carried a record Oxygen 10000 tons
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बताया कि भारतीय रेल ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस की मदद से सोमवार सुबह तक रिकॉर्ड 10,000 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की ढुलाई की है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवा 19 अप्रैल को मुंबई से शुरू हुई थी और 13 राज्यों को अभी तक इसका लाभ मिला है।

शर्मा ने कहा, सोमवार सुबह तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस से रिकॉर्ड 10,000 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन का परिवहन किया गया है, ऑक्सीजन एक्‍सप्रेस 13 राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचा रही है।

रेलवे ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के 17 मई को गुजरात पहुंचने का अनुमान है और रेलवे पहले ही राज्य को 150 टन से ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचा चुका है, जो पिछले 20 दिनों के सामान्य औसत 134 टन से कहीं ज्यादा है।

उसने बताया कि पश्चिम रेलवे ने रविवार को 137 टन और सोमवार को 151 टन ऑक्सीजन देश के विभिन्न भागों से गुजरात पहुंचाई। पश्चिम रेलवे 25 अप्रैल से ऑक्सीजन टैंकरों की ढुलाई कर रहा है और औसतन रोजाना 134 टन ऑक्सीजन की ढुलाई करता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, 3 लोगों की मौत