• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. bank holiday in march 2025
Last Updated : शनिवार, 1 मार्च 2025 (17:29 IST)

Bank holidays in March 2025: मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जान लीजिए कब हैं छुट्टियां

bank holiday
bank holiday in march 2025 : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मार्च के कैलेंडर के मुताबिक बैंकों में 14 दिन छुट्टियां रहेंगी। इनमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश और नियमित अवकाश (दूसरे और चौथे शनिवार के साथ सभी रविवार) शामिल हैं। राज्य-विशेष त्योहारों के दौरान बैंक केवल संबंधित राज्यों में बंद रहेंगे। होली और रमजान जैसे प्रमुख त्योहारों पर अधिकांश राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा। जानिए कब-कब रहेगी छुट्टियां- 
 
कैलेंडर के मुताबिक क्षेत्रीय त्योहारों और उत्सवों के कारण अलग-अलग शहरों में बैंक अलग-अलग तारीखों पर बंद रहेंगे। यह नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के अनुसार होगा। प्रत्येक महीने के सभी रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहते हैं। इस दौरान बैंकों में कोई भी कामकाज नहीं होता।
 
इंदौर में बैंक कब-कब रहेंगे बंद
 
7 मार्च : चापचर कुट। इस दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
13 मार्च : होलिका दहन के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। केरल में अट्टुकल पोंगल फेस्टिवल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
14 मार्च : गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। यानी कई राज्यों में होली के कारण बैंक बंद रहेंगे।
15 मार्च  : त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
22 मार्च : यह महीने का चौथा शनिवार है। इसलिए सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
27 मार्च  : शब-ए-कद्र के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 मार्च  : जुमात-उल-विदा के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
31 मार्च : ईद-उल-फितर के कारण लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे। लेकिन हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंक खुले रहेंगे। RBI ने सभी एजेंसी बैंकों और सरकारी लेनदेन करने वाले बैंकों को 31 मार्च 2025 (सोमवार) को खुला रखने का निर्देश दिया है। हालांकि यह कई राज्यों में छुट्टी का दिन है।
 
नेट बैंकिंग और यूपीआई का करें इस्तेमाल : बैंक हॉलिडे के दिन नेट बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहती हैं। अगर आपको कैश की जरूरत है, तो आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  अगर आपको चेक जमा करना हो, कैश ट्रांजेक्शन करना हो तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पहले ही अपना काम निपटा लें।