मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. UN News
  4. UN teams active in Gaza clearing debris and aid efforts
Written By UN
Last Modified: सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 (14:01 IST)

ग़ाज़ा : यूएन टीमें 6 करोड़ टन मलबा साफ करने और सहायता प्रयासों में सक्रिय

UN teams active in Gaza clearing debris and aid efforts
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह ग़ाज़ा में युद्धविराम की नई प्रतिबद्धताओं से उत्साहित है मगर संगठन ने चेतावनी भी दी है कि हाल के समय में हुई हिंसा से नाज़ुक प्रगति को नुक़सान पहुंचने का ख़तरा है, क्योंकि इस युद्धग्रस्त क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मलबा हटाने की परियोजना के साथ-साथ पुनर्वास प्रयास धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहे हैं।
 
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने सोमवार को न्यूयॉर्क में नियमित प्रेस वार्ता में कहा, हम उत्साहित हैं कि सभी पक्षों ने ग़ाज़ा में युद्धविराम लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और हम मध्यस्थों के अथक प्रयासों की सराहना करते हैं। हालांकि हम ग़ाज़ा में हुई सभी हिंसक घटनाओं और कल (रविवार को) हुए कथित हमलों से चिन्तित हैं।
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने सभी पक्षों से अपने दायित्वों का पालन करने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने का आग्रह किया है जिससे नए सिरे से युद्ध भड़क सकता है। उन्होंने सभी मृत बन्धकों के अवशेषों की रिहाई के लिए महासचिव के आहवान को दोहराया।
 
यूएन मानवीय राहत समन्वय मामलों के प्रमुख टॉम फ़्लैचर ने सप्ताहान्त के दौरान ग़ाज़ा का दौरा पूरा किया, जहां उन्होंने सहायताकर्मियों से मुलाक़ात की और संयुक्त राष्ट्र समर्थित परियोजनाओं का निरीक्षण किया।  इनमें एक बाल पोषण केन्द्र, एक अस्पताल और सड़क सफ़ाई अभियान शामिल हैं।
 
मलबा हटाना विशाल चुनौती
ग़ाज़ा शहर में, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने मलबा हटाने का एक अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया है, जो कि अस्पतालों और स्कूलों जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच बहाल करने के उद्देश्य से एक व्यापक मलबा प्रबन्धन योजना का पहला चरण है।
फिलिस्तीन में यूएनडीपी के प्रतिनिधि जैको सिलियर्स ने कहा है, ग़ाज़ा में मलबा एक बड़ी चुनौती है, जहां अनुमानित मात्रा लगभग 6 करोड़ टन है। ग़ाज़ा में 24 महीनों की इसराइली बमबारी में, भीषण तबाही हुई है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी, सड़कों को साफ़ करके और नए पहुंच मार्ग व अस्थाई सुविधाएं बनाने के लिए, सामग्री को रीसायकिल करने का महत्वपूर्ण पहला क़दम उठा रही है। जैको सिलियर्स ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा, यह एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया है और इसे पूरा होने में कई साल लगेंगे।
 
सहायता के लिए सीमा चौकियां खुलीं
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यकर्ताओं ने भी युद्धविराम के तहत सहायता वितरण का कार्य आगे बढ़ने की सूचना दी है। फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी (UNRWA), अस्थाई शिक्षण केन्द्रों का विस्तार कर रही है और उसके सहयोगी संगठन, डेयर अल-बलाह व ख़ान यूनिस में खाद्य पार्सल वितरण फिर से शुरू कर रहे हैं।
 
यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने सप्ताहान्त के दौरान कहा, हमने अपने सहयोगियों के साथ कैरेम शेलॉम/करेम अबू सलेम और किसुफ़िम सीमा चौकियों से सहायता सामग्री को एकत्र करना जारी रखा। इसमें प्रसवोत्तर और स्वच्छता किटें, चिकित्सा सामान, ईंधन, पानी और भोजन सामग्री शामिल थे।
प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को पहली बार इसराइली अधिकारियों ने, संयुक्त राष्ट्र को किसुफ़िम सीमा चौकी पर जायज़ा लेने वाले कर्मचारी तैनात करने की अनुमति दी। प्रवक्ता ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य क़दम है, क्योंकि इससे यूएन एजेंसियों को, उस हिस्से में सहायता सामग्री की मौजूदगी के बारे में बहुत आवश्यक जानकारी मिलती है।