मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. टॉप न्यूज़
  4. Canada Defense Minister bill blair did a U-turn amid controversy
Written By

विवाद के बीच कनाडा के रक्षामंत्री का यू-टर्न, भारत-कनाडा संबंधों को बताया महत्वपूर्ण

bill blair
Photo source : Twitter (X)
India-Canada Row: भारत-कनाडा के रिश्तों में खटास के बीच कनाडा के रक्षामंत्री बिल ब्लेयर ने भारत के साथ अपने देश के संबंधों को 'महत्वपूर्ण' बताया है। भारत और कनाडा के बीच चली आ रही तल्खी के बीच ब्लेयर के इस बयान को यू टर्न की तरह देखा जा रहा है।

दरअसल, ग्लोबल न्यूज ने बिल ब्लेयर (Bill Blair) के हवाले से कहा-- हम समझते हैं कि भारत के साथ हमारे रिश्तों के संबंध में यह एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा हो सकता है और यह साबित भी हुआ है। इसके साथ ही ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें। हम पूरी जांच करें और सच्चाई तक पहुंचें।

एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने रविवार को कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत के खिलाफ बड़े आरोप के पीछे की वजह फाइव आईज एलाइंस (Five Eyes Alliance) के बीच साझा की गई खुफिया जानकारी थी। अमेरिका ने पहली बार माना है कि कि फाइव आईज एलाइंस के साथ एक खुफिया जानकारी शेयर की गई थी। इसी वजह से कनाडा के पीएम ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आपत्तिजनक आरोप लगाया था। बता दें कि फाइव आईज एक खुफिया एलाइंस है, जिसमें अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा समेत पांच देश शामिल हैं।

उनका यह बयान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वाशिंगटन आरोपों पर गहराई से विचार कर रहा है और वे मामले में जवाबदेही देखना चाहते हैं।

पिछले हफ्ते कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) हत्याकांड को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाया था। जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की गोली मारकर हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंट हैं। वहीं, भारत ने इस आरोप को बेतुका बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: MP में घटे भाव पेट्रोल-डीजल के भाव, बिहार में बढ़े