• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Due to heavy fall in stock market investors lost 10.98 lakh crores
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 जनवरी 2025 (20:46 IST)

शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ डूबे

Bombay Stock Exchange
Share Bazaar News : घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से आई भारी गिरावट के बीच सोमवार को निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ रुपए डूब गए। सेंसेक्स 1258.12 अंक यानी 1.59 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 77964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1441.49 अंक तक लुढ़क गया था। बिकवाली के अलावा नए वायरस संक्रमण के फैलने से जुड़ी चिंताओं ने भी कारोबारी धारणा को प्रभावित किया। कारोबार के अंत में इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,38,79,406.58 करोड़ रुपए (5.11 लाख करोड़ डॉलर) रहा।
 
बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,258.12 अंक यानी 1.59 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,441.49 अंक तक लुढ़क गया था। इसके अलावा छोटी कंपनियों से जुड़े बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 3.17 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में भी 2.44 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
इस चौतरफा बिकवाली ने बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के सम्मिलित बाजार पूंजीकरण को एक ही झटके में 10,98,723.54 करोड़ रुपए का नुकसान दे दिया। कारोबार के अंत में इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,38,79,406.58 करोड़ रुपए (5.11 लाख करोड़ डॉलर) रहा।
विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर आशंका गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के अलावा नए वायरस संक्रमण के फैलने से जुड़ी चिंताओं ने भी कारोबारी धारणा को प्रभावित किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
VIDEO : बर्फ में भारी पड़ी मस्ती, झील में फंसे 4 पर्यटकों की ऐसे बची जान, मंत्री किरेन रिजिजू ने शेयर किया वीडियो