• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. arunachal pradesh sela pass 4 tourists rescued by locals from drowning in ice lake kiren rijiju share video
Last Modified: सोमवार, 6 जनवरी 2025 (21:17 IST)

VIDEO : बर्फ में भारी पड़ी मस्ती, झील में फंसे 4 पर्यटकों की ऐसे बची जान, मंत्री किरेन रिजिजू ने शेयर किया वीडियो

arunachal pradesh
पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देशभर से पर्यटक उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश समेत कई पहाड़ी राज्यों में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की मस्ती कई बार भारी भी पड़ जाती है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। अरुणाचल प्रदेश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। वीडियो में पर्यटक डूबते हुए नजर आ रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी ही सूझबूझ से बचाया। वायरल वीडियो पर जान बचाने वाले स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
कुछ पर्यटक अरुणाचल प्रदेश के सेला पास के नजदीक घूमने के लिए पहुंचे थे। पर्यटक यहां खूब मौज-मस्ती कर रहे थे। इस दौरान वह एक बर्फीली झील पर घूम रहे थे कि कि अचानक से झील के ऊपर जमी बर्फ टूटी गई और 4 लोग उसमें फंस गए। बर्फीली झील में फंसने वालों में दो महिला और दो पुरुष थे। पानी में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बहुत ही सूझबूझ से सभी की जान बचा ली।
वीडियो शेयर रिजिजू ने दी यह सलाह : वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने पर्यटकों सावधानी बरतने को लेकर कई तरह की सलाह दी है। उन्होंने लोगों का सलाह दी है कि अनुभवी लोगों के साथ ही जमी हुई झीलों पर टहलें, फिसलन भरी बर्फीली सड़कों पर सावधानी से गाड़ी चलाएं और हिमस्खलन से सावधान रहें। तापमान जमने वाला है इसलिए गर्म कपड़े पहनें और खूब आनंद लें। आखिर में उन्होंने लिखा है कि आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है।
 
बांस और डंडे से बची जान : स्थानीय लोगों ने बांस और डंडे की मदद से बहुत ही सावधानी से पर्यटकों को बर्फीली झील से बाहर निकाला। अगर मौके पर स्थानीय लोग नहीं पहुंचते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन मदद के लिए पहुंचे लोगों ने बिना किसी देरी के सभी की जान बचा ली थी। इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना की वीडियो बना ली थी, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में मिले सिंधु घाटी सभ्यता जैसे चिह्न, CM स्‍टालिन ने कहा- गुत्‍थी सुलझाने वाले को मिलेगा करोड़ों का इनाम