बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sumit Nagal wins Chennai Open, set to enter top 100
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (13:27 IST)

Sunil Nagal ने जीता चेन्नई ओपन का खिताब, टॉप 100 में पहुंचना तय

एक साल पहले आज ही के दिन वह 509वें स्थान पर थे

Sunil Nagal ने जीता चेन्नई ओपन का खिताब, टॉप 100 में पहुंचना तय - Sumit Nagal wins Chennai Open, set to enter top 100
Sumit Nagal wins Chennai Open, set to enter top-100 :  भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने रविवार को चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Chennai Open Final) के फाइनल में इटली के लुका नारदी (Luca Nardi) को हराकर अपना पांचवां चैलेंजर स्तर का एकल खिताब जीता जिससे उनका विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचना तय है।
 
नागल ने इटली के अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से 6-1 6-4 से हराया। इससे सोमवार को जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में उनके 98वें स्थान पर पहुंचने की संभावना है।

यह 2019 के बाद पहला अवसर होगा जबकि कोई भारतीय एकल खिलाड़ी शीर्ष 100 में जगह बनाएगा। तब प्रजनेश गुणेश्वरन (Prajnesh Gunneswaran) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
नागल ने इस सत्र की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया और पहले दौर में शीर्ष 30 में शामिल खिलाड़ी अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने बिना कोई सेट गंवाए चेन्नई ओपन जीता।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
CSK में आते ही बल्लेबाजों की किस्मत कैसे बदल जाती है, इस सवाल पर MS Dhoni ने दिया मजेदार जवाब