शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Davis Cup, India will face Sweden in September, the team has failed to defeat SwedenDavis Cup, India will face Sweden in September, the team has failed to defeat Sweden
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (18:16 IST)

Davis Cup: सितंबर में स्वीडन से भिड़ेगा भारत, इन्हे हराने में नाकाम रही है भारतीय टीम

भारत और स्वीडन के बीच पिछला मुकाबला 2005 में हुआ था। दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 1-3 से हार गई थी

Davis Cup: सितंबर में स्वीडन से भिड़ेगा भारत, इन्हे हराने में नाकाम रही है भारतीय टीम - Davis Cup, India will face Sweden in September, the team has failed to defeat SwedenDavis Cup, India will face Sweden in September, the team has failed to defeat Sweden
India vs Sweden Davis Cup : भारत डेविस कप विश्व ग्रुप एक के मुकाबले में सितंबर में मेजबान स्वीडन (Sweden) का सामना करेगा। भारतीय डेविस कप टीम ने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में विश्व ग्रुप एक प्लेऑफ में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी जबकि स्वीडन क्वालीफायर के पहले दौर में ब्राजील से 1-3 से हार गया था।
 
भारत और स्वीडन के बीच डेविस कप में अभी तक पांच मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम हालांकि अभी तक स्वीडन को हराने में नाकाम रही है लेकिन इस बार उसके पास पहली जीत दर्ज करने का अच्छा मौका होगा क्योंकि मेजबान देश की टीम में कोई बड़ा एकल खिलाड़ी नहीं है।

भारत और स्वीडन के बीच पिछला मुकाबला 2005 में हुआ था। दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 1-3 से हार गई थी।
 
स्वीडन के पास बेहद प्रतिभाशाली एलियास यमेर (Elias Ymer) हैं, जो विश्व रैंकिंग में 160वें स्थान पर हैं। भारत के पास उनसे अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी Sumit Nagal (121) हैं और यदि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो यह दिलचस्प मुकाबला होगा।
 
भारतीय कप्तान Rohit Rajpal ड्रॉ से खुश लगते हैं, क्योंकि भारत को Novak Djokovic की अगुवाई वाले सर्बिया से खेलना पड़ सकता था।
 
राजपाल ने पीटीआई से कहा,‘‘विदेश में होने वाले मुकाबले कड़े होते हैं क्योंकि मैच किस तरह की सतह पर खेले जाएंगे इसका चयन मेजबान टीम करती है। यह इस पर निर्भर करेगा कि वह किस तरह की सतह का चयन करते हैं। हमें मुश्किल टीम का सामना करना पड़ सकता था और इसलिए हमें इस ड्रॉ का पूरा फायदा उठाना होगा।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
शाहीन के उनकी टीम डेजर्ट वाइपर में होने से खुश हैं कप्तान मुनरो