मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nice To Have Shaheen Afridi In Our Team says Desert Vipers Captain Colin Munro
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (19:22 IST)

शाहीन के उनकी टीम डेजर्ट वाइपर में होने से खुश हैं कप्तान मुनरो

डेजर्ट वाइपर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला दुबई कैपिटल्स से होगा

शाहीन के उनकी टीम डेजर्ट वाइपर में होने से खुश हैं कप्तान मुनरो - Nice To Have Shaheen Afridi In Our Team says Desert Vipers Captain Colin Munro
Colin Munro on Shaheen Afridi ILT20 : डेजर्ट वाइपर (Desert Vipers) के कप्तान कॉलिन मुनरो (Colin Munro) को इस बात की खुशी है कि ILT20 में उन्हें शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का सामना नहीं करना पड़ रहा है और पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज अपने अनुभव से उनकी टीम में गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत कर रहा है।
 
T20 Cricket में पाकिस्तान का नेतृत्व करने वाले शाहीन डेजर्ट वाइपर के लिए हमवतन मोहम्मद आमिर (Mohammed Amir) के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी साझा करते हैं।
 
मुनरो ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में होना हमेशा अच्छा होता है। वे अपना अनुभव हमारे साथ साझा करते हैं।’’

मुनरो ने मैदान पर और मैदान के बाहर अफरीदी के प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, ‘‘गेंदबाजी समूह में वह बहुत अच्छा है। उसने और मोहम्मद आमिर ने हमारे लिए नई गेंद के साथ वास्तव में अच्छा काम किया है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज है और ऐसे में उसका सामना करने के बजाय उसे हमारी टीम में रखना अच्छा है।’’
 
मुनरो और शाहीन के अलावा डेजर्ट वाइपर की टीम में श्रीलंका के नवनियुक्त कप्तान Wanindu Hasaranga, इंग्लैंड के Alex Hales और Sam Billings भी हैं।
 
डेजर्ट वाइपर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला दुबई कैपिटल्स से होगा।
ये भी पढ़ें
Michael Vaughan को हुई इंग्लैंड टीम के भविष्य की फ़िक्र, Bazball को लेकर दी सलाह