• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. i made a terrible mistakes, says AB de Villiers after giving false information about virat absence
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (13:26 IST)

मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, AB de Villiers ने विराट पर दिए बयान के लिए मांगी माफ़ी

एक इंटरव्यू में AB de Villiers ने कहा, 'क्रिकेट बाद में आता है, परिवार पहले है, मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी, वह जानकारी गलत थी'

मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, AB de Villiers ने विराट पर दिए बयान के लिए मांगी माफ़ी - i made a terrible mistakes, says AB de Villiers after giving false information about virat absence
AB de Villiers Virat Kohli Hindi News : विराट कोहली अज्ञात कारणों की वजह से इस वक्त क्रिकेट मैदान पर नहीं नज़र आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series) के दो मैच खेले जा चुकें हैं सीरीज के पहले BCCI ने बताया था कि विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से शुरूआती दो मैचों से अपना नाम वापस लिया है लेकिन दो मैच होने के बाद रिपोर्ट आई कि विराट अगले तीन मैचों का भी हिस्सा नहीं होंगे।

भारतीय टीम और विराट के फैन्स बस यही सोच रहे थे कि विराट क्यों नहीं खेल रहे हैं ऐसे क्या कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से वह खिलाड़ी, जो अपने काम और खेल के प्रति काफी समर्पित है, इतने दिनों से क्रिकेट मैदान से दूर है, इसी बीच Virat के Best Friend माने जाने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज AB de Villiers ने अपने Youtube Channel पर जानकारी दी थी कि उनकी अनुपस्थिति का कारण यह है कि वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं।

यह खबर हर जगह फ़ैल चुकी थी। और कुछ ही दिन बाद, AB de Villiers अपने बयान से पीछे हट गए। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके द्वारा दी गई यह जानकारी गलत थी। 
 
 
 
दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के साथ एक इंटरव्यू में AB de Villiers ने बताया "परिवार पहले आता है और फिर क्रिकेट। मैंने अपने Youtube Channel पर एक भयानक गलती की। वह जानकारी गलत थी और बिल्कुल भी सच नहीं थी। विराट को पारिवारिक कारणों से राष्ट्रीय कर्तव्यों से छुट्टी लेने का पूरा अधिकार है। मुझे लगता है कि विराट के परिवार के लिए जो सही है वो सबसे पहले आता है। कोई नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है, मैं बस उसके अच्छे होने की कामना कर सकता हूं। उसके ब्रेक का कारण जो भी हो, मुझे उम्मीद है कि वह इससे मजबूत, बेहतर और तरोताजा होकर वापस आ सकता है,'' डिविलियर्स ने दैनिक भास्कर को बताया।

 
मां के बीमार होने की बात भी गलत थी 
इससे पहले सोशल मीडिया पर यह बात फैलाई जा रही थी कि विराट कोहली की मां बीमार हैं इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया है लेकिन बाद में विराट के भाई विकास कोहली (Vikas Kohli) ने Instagram Story डाल इस खबर को गलत बताया था। उन्होंने मां सरोज कोहली की सेहत को लेकर अफवाहों को निराधार कहा था।  साथ ही फैंस से अपील की थी कि बिना सही जानकारी फर्जी खबरें न फैलाएं। 

X (Twitter) पर Fans के रिएक्शन 

ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु ने माना पेरिस ओलंपिक पेश करेगा उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती