शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Davis Cup 2024, India has the upper hand in the historic match against Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (15:34 IST)

Davis Cup 2024 : पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी

डेविस कप के इतिहास में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है और उसने सभी सात मैच जीते हैं

Davis Cup 2024 : पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी - Davis Cup 2024, India has the upper hand in the historic match against Pakistan
Davis Cup 2024 India vs Pakistan : अपने शीर्ष एकल खिलाड़ियों के बिना भी 60 साल बाद पाकिस्तान आई भारतीय डेविस कप टेनिस का पलड़ा भारी सुरक्षा के बीच खेले जा रहे विश्व ग्रुप वन के इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारी रहेगा। भारतीय टीम डेविस कप के इतिहास में कभी पाकिस्तान से नहीं हारी है और सभी सातों मुकाबले जीते हैं।

पाकिस्तान अपने सबसे बड़े सितारों ऐसाम उल हक कुरैशी (Aisam-ul-Haq Qureshi) और अकील खान (Aqeel Khan) के साथ उतरा है जो ग्रासकोर्ट पर खेलते हुए भारत को चुनौती दे सकते हैं। पाकिस्तान ग्रासकोर्ट पर ही भारत को चुनौती दे सकेगा क्योंकि यही सतह उनके शीर्ष खिलाड़ियों को रास आती है।इस्लामाबाद के टेनिस कोर्ट अब तेज हैं जिन पर धीमी उछाल रहती है और इसी वजह से युगल विशेषज्ञ एन श्रीराम बालाजी (N. Sriram Balaji) को पहले दिन एकल मुकाबला खेलने के लिये कहा गया है। वह टीम के सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) के साथ इस वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

भारत के पास निकी पूनाचा (Niki Kaliyanda Poonacha) का भी विकल्प था लेकिन वह बालाजी से लंबे हैं और धीमी उछाल वाले ग्रासकोर्ट पर लंबे खिलाड़ियों को परेशानी होती है। उन्हें गेंद उठाने के लिए काफी झुकना पड़ता है जिससे उनकी लय बिगड़ती है । लिएंडर पेस (Leander Paes) ने भारत में डेविस कप खेलने आने वाले यूरोपीय खिलाड़ियों के खिलाफ इस रणनीति का बखूबी इस्तेमाल किया। बालाजी के पास अनुभव भी है जिससे वह पाकिस्तान का उसकी सरजमीं पर सामना करने का दबाव झेल सकते हैं। उन्होंने हाल ही में आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) खेला और यहां आने से पहले दिल्ली में एक सप्ताह के शिविर में भाग लिया।
 
बालाजी ने कहा ,‘‘ मैं पिछले कुछ साल से युगल मुकाबले खेल रहा हूं लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि एकल बिल्कुल नहीं खेल सकता। मैं जब भी मौका मिलता है, एकल खेलता हूं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर काफी रोमांचित हूं।’’
 
रामकुमार सर्व और वॉली के खिलाड़ी हैं और घसियाले कोर्ट उन्हें भी रास आते हैं । वह ग्रासकोर्ट पर ही न्यूपोर्ट एटीपी 250 फाइनल में पहुंचे थे। वह 43 साल के ऐसाम के खिलाफ भारतीय चुनौती का आगाज करेंगे।ऐसाम ने ड्रॉ के समय कहा,‘‘ आप सभी मुझे मेरी उम्र याद दिलाते हैं लेकिन मैं दिल से जवां हूं। भारत के खिलाफ खेलने से मुझे प्रेरणा मिलती है। पिछले साल चोटों के कारण मेरी रैंकिंग गिरी लेकिन मैं इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’’
 
भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान जीशान अली का मानना है कि यह करीबी मुकाबला होगा। उन्होंने इस बहस में पड़ने से इनकार किया कि भारतीय क्रिकेट टीम या अन्य भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान क्यो नहीं आते हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘ हम यहां टेनिस खेलने आये हैं । कुछ फैसले सरकार लेती है और उसमें हमारी कोई भूमिका नहीं होती। हम तैयारी के साथ आये हैं और अच्छा खेलेंगे।’’युगल में साकेत माइनेनी और युकी भांबरी का सामना बरकतुल्लाह और मुजम्मिल मुर्तजा करेंगे। पहले दिन स्कोर 1 . 1 रहने पर ऐसाम और अकील युगल में भी उतर सकते हैं।
 
ड्रॉ :
 
तीन फरवरी :
 
पहला एकल : रामकुमार रामनाथन बनाम ऐसाम उल हक कुरैशी
 
दूसरा एकल : अकील खान बनाम श्रीराम बालाजी
 
चार फरवरी :
 
युगल : बरकतुल्लाह और मुजम्मिल मुर्तजा बनाम युकी भांबरी और साकेत माइनेनी
 
पहला उलट एकल : रामकुमार रामनाथन बनाम अकील खान
 
दूसरा उलट एकल : ऐसाम उल हक कुरैशी बनाम श्रीराम बालाजी ।
ये भी पढ़ें
क्या विदेश में है विराट कोहली? सोशल मीडिया पर चल रही बातें सच या अफवाह