गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ATP Chennai Open 2024, Sumit Nagal enters the semi final but Mukund is out
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (12:41 IST)

ATP Chennai Open 2024 : सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित नागल, मुकुंद हुए बाहर

भारत के सर्वोच्च रैंक वाले एकल टेनिस खिलाड़ी, सुमित नागल, ATP Chennai Open 2024 के अंतिम आठ में डोमिनिक पालन (Dominik Palan) को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

ATP Chennai Open 2024 : सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित नागल, मुकुंद हुए बाहर - ATP Chennai Open 2024, Sumit Nagal enters the semi final but Mukund is out
ATP Chennai Open 2024 :  भारत के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने शुक्रवार को यहां चेक गणराज्य के गैर वरीय डोमिनिक पलान (Dominik Palan) को 6-3, 6-3 से हराकर चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
दूसरे वरीयता प्राप्त नागल का सामना अब शनिवार को सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के तीसरे वरीय डालीबोर सवरसिना (Dalibor Svrcina) से होगा।
 
नागल ने इससे पहले एसडी प्रज्वल देव (SD Prajwal Dev) और इटली के जियोवानी फोनियो (Giovanni Fonio) को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था।
 
सवरसिना ने भारत के मुकुंद शशिकुमार को 6-7(6) 6-2 6-4 से मात दी।

अन्य क्वार्टरफाइनल में ताईवान के चुन सिन सेंग ने इटली के एनरिको डाला वाले को 7-5 6-2 से हराया। अब वह लुसा नार्डी और स्टेफानो नैपोलिटानो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। 
 
साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन की भारतीय युगल जोड़ी ने जापान के तोशिहिदे मातसुई और काइतो यूसुगी की दूसरी वरीय जोड़ी को 6-3 6-2 से मात दी।
 
अब युगल स्पर्धा के फाइनल में भारतीय जोड़ियां आमने सामने होंगी। दूसरी जोड़ी रित्विक चौधरी बोलीपल्ली और निकि कालियांडा पूनाचा है। इस चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जर्मनी के जैकब शनाईटर और मार्क वालनर को 6-3 4-6 10-7 से मात दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तीन मैचों की हो Test Series, मेजबान टीम उठाए दौरा करने वाली टीम का खर्चा