• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MCC wants three matches test series and hosts to bear visitors travel expenses
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (13:25 IST)

तीन मैचों की हो Test Series, मेजबान टीम उठाए दौरा करने वाली टीम का खर्चा

MCC Committee ने विश्व क्रिकेट समिति से कुछ सिफारिशें की है जिसमे Bilateral Series में मेहमान टीम का खर्च घरेलू टीम द्वारा वहन किया जाना शामिल है

तीन मैचों की हो Test Series, मेजबान टीम उठाए दौरा करने वाली टीम का खर्चा - MCC wants three matches test series and hosts to bear visitors travel expenses
MCC’s World Cricket Committee (MCC) की विश्व क्रिकेट समिति (WCC) ने कुछ सिफारिशें हैं जिसमें कम से कम तीन मैच की Test Series कराना और द्विपक्षीय श्रृंखला (Bilateral Series) में मेहमान टीम का खर्च घरेलू टीम द्वारा वहन किया जाना शामिल है।
 
खेल के नियमों के संरक्षक MCC की world cricket committee (WCC) की पिछले हफ्ते SA20 के मौके पर केप टाउन में बैठक हुई।
 
समिति द्वारा जारी बयान में उसने आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला का निर्णायक मैच नहीं होने पर अफसोस जताया। दिसंबर में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच भी दो मैच की कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली श्रृंखला ड्रा रही थी।
 
समिति ने कहा, ‘‘आजकल खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट क्रिकेट और खेल के पारंपरिक प्रारूप को बनाए रखने के महत्व के समर्थन में WCC ने सिफारिश की है कि पुरुषों की Test Series में 2028 (अगले चक्र) से अगले ICC भविष्य दौरा कार्यक्रम में कम से कम तीन मैच की श्रृंखला खेली जाएं। ’’
 

WCC ने ICC सदस्य देशों के बीच असमानता पर भी बात की और खेल को ऐसे क्षेत्रों में ले जाने की बात की जहां यह नहीं खेला जाता।
 
इसमें कहा गया, ‘‘यह खेल भारत के प्रति कृतज्ञता का ऋणी है क्योंकि क्रिकेट के प्रति जुनून से वैश्विक खेल में धन आता है। ’’
 
इसके अनुसार, ‘‘लेकिन भारत पर यह निर्भरता के बावजूद खेल को अपने वैश्विक विकास को सुनिश्चित करने के लिए नए बाजारों की पहचान करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे समय में मौजूदा चक्र से आगे मीडिया अधिकारों की कोई गारंटी नहीं है। ’’
 
हाल में West Indies के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दावा किया था कि उनकी टीम का यात्रा खर्च बोर्ड के बजट का एक हिस्सा है।
 
मौजूदा स्थिति में घरेलू टीम को श्रृंखला से सभी मीडिया अधिकार से मिलने वाला राजस्व रखने का अधिकार है लेकिन WCC चाहता है कि इसकी समीक्षा की जाए।
 
बयान में कहा गया, ‘‘डब्ल्यूसीसी को पता है कि खेल की वैश्विक अर्थव्यवस्था काफी असंतुलित है जो दौरा करने वाली टीम के लिए नुकसानदायक है क्योंकि उसे ही अपनी यात्रा के खर्च का वहन करना होता है जबकि श्रृंखला के पूरे राजस्व पर अधिकार मेजबान देश का होता है। ’’
 
इसमें कहा गया, ‘‘समिति इस मॉडल पर पुनर्विचार करने का फैसला करती है जिसमें भविष्य के सभी द्विपक्षीय क्रिकेट के लिए दौरा करने वाली टीम का खर्चा घरेलू संस्थाओं द्वारा उठाने जाने का विश्लेषण किया जाना चाहिए। ’’
 
समिति भविष्य दौरा कार्यक्रम चक्र में मुकाबलों का समान वितरण भी चाहती है।
 
डब्ल्यूसीसी के अध्यक्ष श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जबकि अन्य सदस्यों में क्लेयर कोनोर, कुमार धर्मसेना, सौरव गांगुली, झूलन गोस्वामी, हीथर नाइट, जस्टिन लैंगर, इयोन मोर्गन, रमीज राजा, रिकी स्केरिट और ग्रीम स्मिथ शामिल हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs AUS Final : ये 5 खिलाड़ी चल निकले तो ट्रॉफी भारत की होगी, इनके धांसू प्रदर्शन पर रहेगी नजर