• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex jumps 446 points after 3 days of fall
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 27 जून 2023 (17:51 IST)

BSE: 3 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी में भी रही बढ़त

BSE: 3 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी में भी रही बढ़त - Sensex jumps 446 points after 3 days of fall
BSE: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 446 अंक का उछाल आया। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच मुख्य रूप से एचडीएफसी लि. (HDFC Ltd) और एसडीएफसी (SDFC) बैंक में लिवाली से बाजार में तेजी आई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 446.03 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,416.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 497.54 अंक तक चढ़ गया था। इससे पहले सेंसेक्स में 3 दिन से गिरावट थी। निफ्टी में भी बढ़त रही।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126.20 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,817.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से लाभ में रहे। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय 1 जुलाई से प्रभाव में आएगा। इससे दोनों एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही। दूसरी तरफ मारुति, आईटी तथा हिन्दुस्तान यूनिलीवर नुकसान में रहे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार में सोमवार को गिरावट रही थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 409.43 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UCC and Modi Mitra : यूसीसी की आहट के बीच मुस्‍लिम कैसे बनेंगे ‘मोदी मित्र’, 2024 में कितना कारगर होगा ये गणित