मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. share market news 23 june
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जून 2023 (11:36 IST)

लाल निशान में खुले शेयर बाजार, इन शेयरों में दिखी गिरावट

लाल निशान में खुले शेयर बाजार, इन शेयरों में दिखी गिरावट - share market news 23 june
Share market News: वैश्विक स्तर पर बढ़ती ब्याज दर, एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच प्रमुख भारतीय शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई।
 
इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 248.57 अंक गिरकर 62,990.32 पर आ गया। समाचार लिखे जाने तक NSE का निफ्टी 89.3 अंक गिरकर 18,681.95 पर था।
 
इन शेयरों में गिरावट : सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फाइनेंस में उल्लेखनीय गिरावट हुई।

हरे निशान में शेयर : दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और नेस्ले हरे निशान में थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 693.28 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस वजह से सेंसेक्स 284 अंक की गिरावट के साथ 63,238.89 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 85.60 अंक गिरकर 18,771.25 पर बंद हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरा : मजबूत अमेरिकी मुद्रा और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 82.05 पर आ गया। बताया जा रहा है कि घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
UP : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मोटरसाइकल फिसलने से हुआ हादसा