क्यों आज गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार?
Share market news : अमेरिकी बाजारों के नकारात्मक रुख, जर्मनी में आर्थिक मंदी तथा मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150.18 अंक टूटकर 63,372.97 अंक पर आ गया। हालांकि, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुला था। शुरुआती कारोबार में एक समय सेंसेक्स दिन में कारोबार के अपने सबसे ऊंचे स्तर 63,601.71 अंक पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 25.95 अंक के नुकसान से 18,830.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में था, जबकि जापान का निक्की नुकसान में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, पावर ग्रिड, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, HDFC बैंक, एचडीएफसी, मारुति, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे।
बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौरा ने बताया कि न्यूज बेस बाजार है। अमेरिका के आंकड़े की वजह गिरावट दिखाई दे रही है। अमेरिका ने कहा कि 2 बार रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ाएगा। यह बाजार के लिए नकारात्मक खबर है। इससे अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ गई है। जर्मनी में आर्थिक मंदी की खबरों का अभी नकारात्मक असर पड़ा। निवेशकों को सावधानीपूर्वक निवेश करना चाहिए और जो भी मुनाफा आ रहा है उसे ले लेना चाहिए।
मोदी जी अमेरिका में बड़ी डिफेंस डील कर सकते हैं इससे डिफेंस सेक्टर को फायदा है। मानसून अच्छा रहने की खबर है, फर्टिलाइर्स में निवेश किया जा सकता है।