गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 5 people of same family died in road accident
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जून 2023 (11:42 IST)

UP : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मोटरसाइकल फिसलने से हुआ हादसा

UP : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मोटरसाइकल फिसलने से हुआ हादसा - 5 people of same family died in road accident
शाहजहांपुर (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में शेरा मऊ दक्षिण इलाके में शुक्रवार को शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के हुई, जब पीड़ित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकल सड़क पर फिसल गई या उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, इसकी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान रघुवीर (34) और उसकी पत्नी ज्योति (30) तथा उनके बच्चे अभि (3), कृष्णा (5) एवं साली जूली (35) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के सिर में चोट लगने के कारण संभवत: उनकी मृत्यु हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शरद पवार बोले, विपक्षी दलों की बैठक में होगी देश के लिए चिंताजनक मुद्दों पर चर्चा