मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kharge reached to patna for opposition leaders meet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2023 (10:32 IST)

पटना पहुंचे खरगे, कहा- अध्यादेश संसद के अंदर का मामला, मानसून सत्र से पहले फैसला

पटना पहुंचे खरगे, कहा- अध्यादेश संसद के अंदर का मामला, मानसून सत्र से पहले फैसला - kharge reached to patna for opposition leaders meet
Opposition leaders meet in Patna : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर फैसला संसद के आगामी मानसून सत्र के शुरू होने से पहले किया जाएगा।
ALSO READ: नीतीश की बैठक में शामिल होंगे 15 विपक्षी दलों के नेता, करेंगे 'मिशन 2024' की शुरुआत
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी अध्‍यक्ष खरगे विपक्षी दलों की बैठक के लिए पटना पहुंच गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर दोनों दिग्गजों का स्वाग‍त किया।

खरगे ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शायद यह पता होगा कि अध्यादेश का विरोध या समर्थन संसद के बाहर नहीं, संसद के भीतर किया जाता है।
 
खरगे ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की, कुछ मीडिया खबरों में कहा गया कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ उसे समर्थन देने का वादा नहीं किया, तो ‘आप’ विपक्षी दलों की पटना में होने वाली बैठक से बाहर हो जाएगी।
 
‘आप’ के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा कि शायद वह (केजरीवाल) खुद जानते हैं कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता, यह सब सदन के अंदर होता है। संसद सत्र शुरू होने से पहले सारी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करती हैं, यह उन्हें मालूम होगा। 18-20 पार्टियों की बैठक होती है, जिसमें हर पार्टी के नेता शामिल होते हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसका (अध्यादेश के मुद्दे का) बाहर इतना प्रचार क्यों हो रहा है, मुझे नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि अध्यादेश को लेकर फैसला संसद के आगामी सत्र से पहले किया जाएगा। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बाइडन बोले, भारत और अमेरिका की ISS में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने की योजना