• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Biden said, India and America plan to send Indian astronauts to ISS
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 23 जून 2023 (10:44 IST)

बाइडन बोले, भारत और अमेरिका की ISS में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने की योजना

बाइडन बोले, भारत और अमेरिका की ISS में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने की योजना - Biden said, India and America plan to send Indian astronauts to ISS
Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ बैठक के बाद गुरुवार को कहा कि भारत और अमेरिका वर्ष 2024 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने के लिए गठजोड़ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद बाइडन ने कहा कि भारत और अमेरिका एक साथ विकास के लिए करीब-करीब हर मानवीय प्रयासों में गठजोड़ कर रहे हैं।
 
बाइडन ने कहा कि कैंसर, मधुमेह जैसे बीमारियों के परीक्षण एवं उपचार के नए रास्ते तैयार करने में गठजोड़ से लेकर मानव युक्त अंतरिक्ष उड़ान और 2024 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने आदि में गठजोड़ कर रहे हैं, वहीं भारत के अर्टेमिस संधि में शामिल होने का फैसले की घोषणा के बारे में मोदी ने कहा कि हमने अंतरिक्ष सहयोग में नया कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 1967 के बाह्य अंतरिक्ष संधि पर आधारित अर्टेमिस संधि असैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण को दिशानिर्देशित करने के लिए तैयार किए गए गैर-बाध्यकारी सिद्धांतों का एक 'सेट' है। यह 2025 तक चंद्रमा पर मानव को फिर से भेजने का अमेरिका नीत प्रयास है जिसका लक्ष्य मंगल और अन्य ग्रहों तक अंतरिक्ष का अन्वेषण करना है।
 
वहीं भारत पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान 'गगनयान' भेजने की योजना बना रहा है, जो वर्ष 2024 के अंत या 2025 के प्रारंभ में हो सकता है। इससे पहले व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा था कि नासा और इसरो इस वर्ष मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान के लिए सामरिक ढांचा विकसित कर रहे हैं।
 
सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर व्यवस्था के निर्माण के लिए गठजोड़ कर रहे हैं। अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने बयान में कहा कि माइक्रोन गुजरात में सेमीकंडक्टर परीक्षण एवं असेंबली संयंत्र लगाएगी और इसके माध्यम से कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश होगा।
 
माइक्रोन ने कहा कि 2 चरणों में विकसित किए जाने वाले इस संयंत्र पर वह अपनी तरफ से 82.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। बाकी राशि का निवेश केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किया जाएगा, वहीं अमेरिकी एप्लायड मैटिरियल्स ने भारत में वाणिज्यिकरण और नवाचार के लिए नए सेमीकंडक्टर केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की।
 
अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों ने उन्न कम्प्यूटिंग, कृत्रिम बुद्धिमता और क्वांटम सूचना विज्ञान में सहयोग पर बढ़ाने की बात कही। दोनों ने कृत्रिम बुद्धिमता उन्नत वायरलेस एवं क्वांटम प्रौद्योगिकी पर नई अनुपालन व्यवस्था पर भी हस्ताक्षर किए। उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देश 5जी और 6जी प्रौद्योगिकी पर काम कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आसान नहीं है Investment की डगर, संभलकर करें निवेश, फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें