• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar's statement regarding the meeting of opposition parties
Written By
Last Updated :पुणे , शुक्रवार, 23 जून 2023 (11:54 IST)

शरद पवार बोले, विपक्षी दलों की बैठक में होगी देश के लिए चिंताजनक मुद्दों पर चर्चा

शरद पवार बोले, विपक्षी दलों की बैठक में होगी देश के लिए चिंताजनक मुद्दों पर चर्चा - Sharad Pawar's statement regarding the meeting of opposition parties
Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक में हिंसा प्रभावित मणिपुर (Manipur) की मौजूदा स्थिति सहित उन विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जो देश के लिए चिंता का विषय हैं। बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं।
 
पवार ने बैठक के लिए पटना रवाना होने से पहले शुक्रवार को पुणे में कहा कि हम मणिपुर की मौजूदा स्थिति समेत उन कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिनसे देश जूझ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खासकर गैर-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) शासित राज्यों में लोगों के सड़कों पर उतरने और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने जैसी घटनाएं हो रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि इसके पीछे कौन है और यह देश के लिए अच्छा नहीं है। बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और भविष्य की योजना तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अन्य राज्यों के नेता अपनी चिंताओं को सामने रख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर शुक्रवार को पटना में मंथन करेंगे।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और विपक्ष के कई अन्य नेता इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भोपाल में लगे क्यूआर कोड वाले कमलनाथ के वॉन्टेड वाले पोस्टर, कांग्रेस ने बताया भाजपा का हाथ