शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,200 के पार
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (10:50 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,200 के पार

stock market | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,200 के पार
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 310.72 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 50,851.20 पर था और व्यापक एनएसई निफ्टी 71.90 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 15,247.20 पर कारोबार कर रहा था।

 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की तेजी पॉवरग्रिड में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डीज भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और एचयूएल में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 975.62 अंक या 1.97 प्रतिशत बढ़कर 50,540.48 पर और निफ्टी 269.25 अंक या 1.81 प्रतिशत बढ़कर 15,175.30 पर बंद हुआ था।
 
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 510.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत बढ़कर 66.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खूबसूरती में मॉडल को मात देती है यह राजमिस्त्री, Hot Photos से इंटरनेट पर मचाई धूम