गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Five districts of Madhya Pradesh unlocked from today
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (18:30 IST)

अनलॉक मध्यप्रदेश की शुरुआत : 5 जिलों में 50 फीसदी दुकानें और सरकारी और प्राइवेट दफ्तर 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुले

5 जिलों में अनलॉक की पूरी गाइ़डलाइन

Madhya Pradesh Unlock
मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते केस और संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आने के बाद आज से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरु कर दी गई है। पहले चरण में आज से प्रदेश के 5 जिले झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिण्ड में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट दी गई है। इन पांच जिलों में शहर में 50 फीसदी दुकें सुबह 10 से शाम 7 बजे तक और ग्रामीण इलाकों में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेगी।  

इन जिलों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम है और यहां पर 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू में आंशिक छूट रहेगी। इन जिलों के अनुभव के आधार पर एक जून से अन्य जिलों में भी पॉजिटिविटी दर कम होने पर कोरोना कर्फ्यू को हटाया जाएगा।
 
5 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट-
1.सभी पांच जिलों में 50 फीसदी दुकानें सुबह 10 से शाम 7 बजे तक और ग्रामीण इलाकों  में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी।
2.मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर/ दुकान ऑप्टीकल स्टोर, ऑटो मोबाईल रिपेयरिंग शॉप, हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानें भी प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। 
3.सभी सरकारी दफ्तर में अफसर 100 फीसदी और कर्मचारियों की 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
4.सभी प्राइवेट दफ्तर 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे।
5.ई-कामर्स से संबंधित सेवाऐं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। 
 
इन पर जारी रहेगा प्रतिबंध :
1.कोई भी व्यक्ति अति आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे के मध्य घर से बाहर नहीं निकलेंगे और न ही आवागमन करेगा।
2.सभी दुकानें और बाजार शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। 
3.सभी प्रकार के सार्वजनिक धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक समारोह/आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। 
4.शादी और  मृत्यु भोज आदि सार्वजनिक समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू रहेंगा।
5.समस्त धार्मिक स्थल और पूजा स्थल लोगों के लिए बंद रहेंगे। 
6.सभी जिम और कोचिंग क्लासेस पूर्णतः बंद रहेंगे।