• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh will be unlocked from June 1
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 19 मई 2021 (16:54 IST)

1 जून से मध्यप्रदेश होगा अनलॉक,बोले सीएम शिवराज,31 मई तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना कर्फ्यू से काबू में आया कोरोना : शिवराज सिंह चौहान

1 जून से मध्यप्रदेश होगा अनलॉक,बोले सीएम शिवराज,31 मई तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू - Madhya Pradesh will be unlocked from June 1
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के कम होते मामलों के बाद अब एक जून से जिलों को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अब कोरोना पूरी तरह काबू में आ गया है और अब जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। एक जून से जिलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।

उज्जैन में कोरोना समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार से छूट नहीं जाएगी। 31 मई तक सख्ती से कोरोना कर्फ्यू  का पालन कर गांव से लेकर शहरों को कोरोना मुक्त बनाना होगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनलॉक करने की प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से की जाएगी और अगर उसके बाद कोरोना के केस सामने आए तो वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना को काबू में किया जाएगा। 

इसके साथ मुख्यमंत्री ने लोगों को चेताया कि कोरोना को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं आना है औ यह सोचने की गलती नहीं करना है कि कोरोना खत्म हो गया अब हमको सजग रहना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू  के चलते कोरोना काबू में आ गया है। वहीं अब हमें टारगेट कर 31 मई तक गांव और वार्ड को कोरोना मुक्त करने की मुहिम शुरु करना होगा। 

दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से जारी आंकडों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना की पॉजिटीविटी रेट में प्रतिदिन गिरावट आ रही है। 10 मई को जो पॉजिटीविटी दर 15.79 % थी,वो 15 मई को 11.05 % रिकॉर्ड की गई। वहीं  आज 19 मई को प्रदेश में 6.96 प्रतिशत पॉजिटीविटी रेट रही। 
 
ये भी पढ़ें
26 मई की शाम आसमान पर नजर आएगा विशाल एवं सुर्ख चंद्रमा, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में नहीं दिखेगा