वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी रहा नुकसान में
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 200.18 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,991.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 825.61 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.65 अंक यानी 0.43 प्रतिशत टूटकर 17,241 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक, टीसीएस, मारुति, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,250.77 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)