मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. mumbai stock market latest price
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मई 2023 (10:59 IST)

बीएसई में उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बाजार ने शुरुआती बढ़त को गंवाया, सेंसेक्स में रही गिरावट

बीएसई में उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बाजार ने शुरुआती बढ़त को गंवाया, सेंसेक्स में रही गिरावट - mumbai stock market latest price
BSE: मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआत अच्छी रही और बीएसई (BSE) सेंसेक्स 204 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। हालांकि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से बाजार शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रह पाया। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 204.23 अंक की तेजी के साथ 61,965.56 अंक पर रहा। एनएसई (NSE) का निफ्टी भी 57.2 अंक की बढ़त के साथ 18,323.15 अंक पर खुला।
 
हालांकि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से बाद में शुरुआती तेजी जाती रही और सेंसेक्स 71.95 अंक टूटकर 61,689.38 अंक पर आ गया, वहीं निफ्टी 22.85 अंक की गिरावट के साथ 18,243.10 अंक पर रहा। सेंसेक्स कंपनियों में इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
 
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक और एचडीएफसी शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलगा पाकिस्तान, क्या है NAB का प्लान?