गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Investors capital increased rapidly in Mumbai stock market
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 मई 2023 (19:18 IST)

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स 799.9 अंक तक चढ़ा

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स 799.9 अंक तक चढ़ा - Investors capital increased rapidly in Mumbai stock market
mumbai stock market: नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बीएसई (BSE) का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 709.96 अंक यानी 1.16 प्रतिशत बढ़त के साथ 61,764.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 799.9 अंक तक चढ़ गया था।
 
बाजार में जारी इस रौनक की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,27,794.46 करोड़ रुपए बढ़कर 2,76,06,443.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में हुए सारे नुकसान की इस तेजी में भरपाई हो गई। बेहतर रोजगार आंकड़ों से अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के असर में घरेलू स्तर पर जोरदार लिवाली देखी गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
manipur violence: सुप्रीम कोर्ट ने दिए मणिपुर सरकार को सुरक्षा और पुनर्वास के कड़े कदम उठाने के निर्देश