गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Mumbai Stock Exchange Latest Prices for June 3, 2024
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (09:56 IST)

Share Market: चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार का धमाका, सेंसेक्स 2000, निफ्टी 1000 अंक उछला

तेजी की उम्मीद एग्जिट पोल के अनुमान से

Share Market: चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार का धमाका, सेंसेक्स 2000, निफ्टी 1000 अंक उछला - Mumbai Stock Exchange Latest Prices for June 3, 2024
Share bazaar News: Share bazaar में सोमवार को जोरदार उछाल आया और इसके संकेत पहले से ही मिलने लगे थे। आज 3 जून को सुबह 9 बजे पर प्री ओपन मार्केट (pre-open market) में निफ्टी (Nifty) में 1000 अंक का उछाल आया जबकि सेंसेक्स (Sensex) में 2621 अंकों की तेजी देखी गई। ऐसे में मार्केट ओपन होने पर इसमें तूफानी तेजी देखने को मिलेगी।
 
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज सोमवार को बंपर तेजी आने वाली है और इसके संकेत बाजार की प्री-ओपनिंग में ही देखने को मिल रहे हैं। सुबह 9 बजे पर  प्री ओपन में निफ्टी में 1000 अंक की उछाल जबकि सेंसेक्स में 2621 अंकों की तेजी देखने को मिली। ऐसे में मार्केट ओपन होने पर इसमें तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है।
 
प्री-ओपन सेशन में आई इस तेजी की उम्मीद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद से ही जताई जा रही थी जिनमें पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए NDA सरकार की तीसरी बार वापसी का अनुमान जाहिर किया गया था।
 
सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर : सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ओपन होने के साथ ही Sensex और Nifty प्री-ओपन की तेजी को जारी रखते हुए नया शिखर छू लिया। सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 2050 अंक उछलकर 76018 के नए शिखर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने भी 630 अंकों की छलांग लगाई। एग्जिट पोल के बाद जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी। बीएसई के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया और दूसरी ओर निफ्टी भी कदम से कदम मिलाते हुए 23,338.70 का नए शिखर पर पहुंच गया।
 
बीते कारोबारी सप्ताह भले ही शेयर बाजार (Stock Market) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला हो लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑलटाइम हाई लेवल छू लिया था। हालांकि पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) मामूली 76 अंकों की उछाल के साथ 73,961.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 42 अंक की तेजी के साथ 22,530.70 के स्तर पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 76,009.68 है, वहीं निफ्टी का 52 वीक का हाई लेवल 23,110.80 है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या रवीना टंडन की कार ने महिलाओं को मारी टक्कर? सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा