गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Market fell for the 5th consecutive day, Sensex fell by 617 points
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 30 मई 2024 (19:28 IST)

Stock Market : बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 617 अंक टूटा, 4 दिनों में निवेशकों का 5 लाख करोड़ का नुकसान

इस कारण बाजार में आ रही है लगातार गिरावट

Stock Market : बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 617 अंक टूटा, 4 दिनों में निवेशकों का 5 लाख करोड़ का नुकसान - Market fell for the 5th consecutive day, Sensex fell by 617 points
स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार 5वें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 617 अंक का गोता लगा गया। एनएसई निफ्टी भी 22,500 अंक के नीचे आ गया। वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के बीच टिकाऊ उपभोक्ता और चुनिंदा आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। बीते 4 दिनों में निवेशकों को 5 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है।

दरअसल, 23 मई को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 4,20,22,635.90 करोड़ था जो 29 मई को घटकर 4,15,09,990.13 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। 
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 617.30 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 अंक पर बंद हुआ। प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सूचकांक कारोबार के दौरान 73,668.73 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। पिछले 5 दिन में सेंसेक्स 1,532 अंक यानी 2 प्रतिशत नीचे आया है।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 216.05 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूटकर 22,488.65 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच दिन में निफ्टी 479 अंक टूटा है। दोनों मानक सूचकांक 23 मई को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। उसके बाद से निवेशकों ने 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले अनिश्चितता की स्थिति के बीच मुनाफावसूली की। उसके बाद से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले पांच कारोबारी सत्रों में करीब दो प्रतिशत नीचे आ चुके हैं।
 
उनका कहना है कि निवेशक आम चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले सतर्क रुख रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान एक जून को है। नतीजों की घोषणा चार जून को होगी।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार को अमेरिकी बाजार से संकेत मिल रहा है क्योंकि मुद्रास्फीति में तेजी से बॉन्ड प्रतिफल लगातार बढ़ रहा है। इससे केंद्रीय बैंक के नीतिगत दर में कटौती में देरी हो रही है।’’
 
नायर ने कहा कि अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले (मिडकैप और स्मॉलकैप) सूचकांकों में गिरावट का रुख बना हुआ है। शनिवार को ‘एग्जिट पोल’ आने के बीच अल्पकालिक स्थिति बनाए रखने में निवेशकों की रुचि कम रही...।’’
 
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टाइटन, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में गिरावट से निवेशकों को लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
 
बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.21 प्रतिशत नीचे आया जबकि स्मॉलकैप 1.33 प्रतिशत टूटा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा जबकि अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 5,841.84 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.19 डॉलर प्रति बैरल रहा। एजेंसियां