गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Ministers replacement in Karnataka is decided, BJP claims
Last Modified: बेंगलुरु , बुधवार, 2 जुलाई 2025 (23:37 IST)

कर्नाटक में मुख्यमंत्री का बदला जाना तय, BJP का दावा

Siddaramaiah and DK shivkumar with Mallikarjun Kharge
कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के सिद्धारमैया के दावे के बावजूद बुधवार को कहा कि अक्टूबर या नवंबर में राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होगा। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच अशोक ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बंटा हुआ घर है और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार सत्ता हासिल करने के संकेत दे रहे हैं।
भाजपा नेता ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अक्टूबर या नवंबर में मुख्यमंत्री बदला जाना तय है। कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अशोक ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नहीं।
नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, सिद्धरमैया का बार-बार यह कहना कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, अपनी कुर्सी खोने के डर से है। अशोक ने कहा कि शिवकुमार सत्ता हथियाने के संकेत दे रहे हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे घोषणा करें कि सिद्धरमैया 2028 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हम (भाजपा) इसे 'छठी गारंटी' के तौर पर स्वीकार करेंगे और चुप रहेंगे। भाषा Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग पहुंचे INDIA गठबंधन के नेता, बिहार में एसआईआर का किया विरोध