गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Infosys made a profit of Rs 6921 crore in June quarter
Last Updated :बेंगलुरु , गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (00:16 IST)

Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी

Infosys made a profit of Rs 6921 crore in June quarter
Infosys Q1 FY26 Result : सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा प्रदाता कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने अपेक्षा से अधिक वृद्धि के बाद चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है। बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की समान तिमाही में 6,368 करोड़ रुपए था। इंफोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 7.53 प्रतिशत बढ़कर 42,279 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,315 करोड़ रुपए रही थी।
 
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व वृद्धि के निचले स्तर के लक्ष्य को बढ़ा दिया है। अब यह स्थिर मुद्रा में एक से तीन प्रतिशत है, जबकि वित्त वर्ष की शुरुआत में यह शून्य से तीन प्रतिशत था। इंफोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 7.53 प्रतिशत बढ़कर 42,279 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,315 करोड़ रुपए रही थी। पिछली यानी जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ 1.5 प्रतिशत घटा है, वहीं राजस्व 3.3 प्रतिशत बढ़ा है।
इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन हमारी उद्यम एआई क्षमताओं की मजबूती, ग्राहक समेकन निर्णयों में सफलता और हमारे 3,00,000 से ज़्यादा कर्मचारियों के समर्पण को दर्शाता है। इस दौरान 3.8 अरब डॉलर के बड़े सौदे हमारी विशिष्ट प्रतिस्पर्धी स्थिति और गहरे ग्राहक संबंधों को दर्शाते हैं।
 
उन्होंने कहा, हमारी वृद्धि के मुख्य कारक उद्यम कृत्रिम मेधा (एआई) में अग्रणी स्थिति और ग्राहकों द्वारा हमें एकीकरण के लिए चुनने में निरंतरता रही। हमें एआई एजेंट की अच्छी मांग देखने को मिल रही है। तिमाही के दौरान कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या में 210 की मामूली वृद्धि हुई, जिससे कर्मचारियों की संख्या 323,788 के स्तर पर पहुंच गई। यह सालाना आधार पर 2.6 प्रतिशत की वृद्धि है।
कंपनी ने कहा कि वह घोषणा के अनुसार चालू वित्त वर्ष में 20,000 नए कर्मचारी भर्ती करने की दिशा में अग्रसर है। इंफोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जएश संघराजका ने कहा कि पिछली कई तिमाहियों से यूरोप कंपनी के लिए एक मज़बूत आधार रहा है। उन्होंने कहा, यह कुछ साल पहले यूरोप में किए गए हमारे निवेश का नतीजा है।
 
उन्होंने कहा, हमने यूरोप को निवेश के लिए एक उपयुक्त क्षेत्र के रूप में पहचाना था और यह सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन फिर भी, अमेरिका हमारे लिए सबसे बड़ा क्षेत्र बना हुआ है। बुधवार को बीएसई पर इंफोसिस का शेयर 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,556 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के नतीजों की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour