• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raja Raghuvanshi murder case
Last Modified: शिलांग , गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (00:53 IST)

राजा रघुवंशी हत्याकांड : कोर्ट ने 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi murder case : मेघालय की एक अदालत ने मई में इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बुधवार को 3 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तीनों को हत्या के मामले में सबूत छिपाने के आरोप में मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। 26 जून को उन्हें 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। इस हत्या मामले में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि इंदौर स्थित फ्लैट के मालिक लोकेन्द्र तोमर और गार्ड बल्ला अहिरवार को सात दिन के लिए जेल भेजा गया।
इस हत्या मामले में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सोनम और रघुवंशी की 11 मई शादी हुई थी। रघुवंशी 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। दो जून को उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में मिला था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे घाना, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ भव्‍य स्‍वागत