• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aishwarya of Kurnool got her husband killed a month after marriage
Last Modified: गुरुवार, 26 जून 2025 (12:41 IST)

मां के आशिक से लगा बैठी दिल, शादी के एक माह बाद ऐश्वर्या ने पति को मरवाया, बैंक मैनेजर प्रेमी ने भी दिया साथ

Telangana crime news
Telangana crime news: तेलंगाना की 23 साल की ऐश्वर्या तो मध्य प्रदेश की सोनम रघुवंशी (Raja Raghuvanshi Murder Case) से भी ज्यादा शातिर निकली। उसने भी शादी के एक महीने बाद ही अपने आशिक की मदद से पति को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, ऐश्वर्या का दिल एक बैंक मैनेजर पर आ गया था। बताया जा रहा है ‍कि इस मैनेजर का चक्कर ऐश्वर्या की मां के साथ भी था।
 
मां के दबाव में की शादी : पुलिस को जांच में खुलासा हुआ है कि शादी के एक महीने बाद ही ऐश्वर्या ने बैंक मैनेजर तिरुमल राव के साथ मिलकर पति तेजेश्वर की हत्या की योजना बनाई थी। राव पहले से शादीशुदा था। ऐश्वर्या की मां सुजाता भी उसी बैंक में काम करती थी। इस बैंक मैनेजर का चक्कर कथित तौर पर सुजाता के साथ भी था। हालांकि राव पहले से ही शादीशुदा था, लेकिन उसके बच्चे नहीं थी। सुजाता को ऐश्वर्या और राव के रिश्ते पर आपत्ति थी। उसका दबाव था कि बेटी तेजेश्वर से शादी कर ले। इस बीच, 13 फरवरी को ऐश्वर्या की तेजेश्वर से शादी तय हो गई थी। इसी बीच, ऐश्वर्या भाग गई। बाद में उसने किसी तरह तेजेश्वर को मनाई और बाद में उनकी शादी हो गई। इस दौरान वह तिरुमल राव के साथ लगातार संपर्क में रही।  ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्याकांड : इंदौर में फ्लैट मालिक गिरफ्तार, फरारी के बाद यहां ठहरी थी सोनम
 
इस तरह हुआ ऐश्वर्या की साजिश का खुलासा : तेलंगाना के कुरनूल की रहने वाली ऐश्वर्या की शादी गढ़वाल के रहने वाले तेजेश्वर के साथ 18 मई को हुई थी। शादी के करीब एक माह बाद तेजेश्वर की लाश पुलिस ने एक नाले से बरामद की थी। तेजेश्वर के परिजनों ने ऐश्वर्या और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ऐश्वर्या ने अपने आशिक बैंक मैनेजर के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक तिरुमल राव ने बैंक से लोन लेने के लिए आए तीन लोगों को तेजेश्वर की हत्या की सुपारी दी थी। 
 
राव मास्टर माइंड : इस मामले में बैंक मैनेजर तिरुमल राव को इस पूरे कांड का मास्टर माइंड माना जा रहा है। राव ने ऐश्वर्या के साथ लद्दाख भागने की तैयारी की थी। उसने 20 लाख रुपए का लोन भी लिया था। राव को लग रहा था कि तेजेश्वर का शव नहीं मिलेगा, इसलिए वे पकड़े भी नहीं जाएंगे। उसने तो अपनी पत्नी को भी ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो सका। 
 
इस तरह की गई तेजेश्वर की हत्या : पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी तेजेश्वर को एक जमीन का सर्वे कराने के बहाने साथ लेकर गए थे। वे सभी लोग एक कार से जा रहे थे। तेजेश्वर ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर था। इसी बीच, आरोपियों ने उसका गला रेत दिया। आरोपियों ने फोन पर तिरुमल राव को तेजेश्वर का शव भी दिखाया और इसके बाद उसे नाले में फेंक दिया।  
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
सोना या चांदी भविष्य में कौन देगा ज्यादा रिटर्न, निवेश से पहले समझिए ये गणित