गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Oksana shvets
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (14:59 IST)

रूस के हमले में यूक्रेन की मशहूर अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत

रूस के हमले में यूक्रेन की मशहूर अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत | Oksana shvets
यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं। गुरुवार को कीव पर हमले के दौरान यूक्रेन की मशहूर अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई है।

खबरों के अनुसार, कीव में एक आवासीय इमारत पर किए गए रूसी रॉकेट हमले में ये दर्दनाक घटना हुई है। ओक्साना की मंडली यंग थिएटर ने एक बयान जारी कर एक्ट्रेस की मौत की पुष्टि की है।

ओक्साना 67 वर्ष की थीं। ओक्साना चर्चित थिएटर कलाकार भी थीं। उन्हें यूक्रेन के सर्वोच्च कलात्मक सम्मानों में से एक से सम्मानित किया गया था। अपने पोस्ट के जरिए यंग थिएटर कम्युनिटी ने प्रतिभाशाली अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी।