मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russian attacks continue, 3 blasts in Lviv, Airport was targeted
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 मार्च 2022 (16:23 IST)

Russia-Ukraine War : रूस ने तेज किए हमले, लवीव में 3 धमाके, एयरपोर्ट को बनाया निशाना

Russia-Ukraine War : रूस ने तेज किए हमले, लवीव में 3 धमाके, एयरपोर्ट को बनाया निशाना - Russian attacks continue, 3 blasts in Lviv, Airport was targeted
यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 23वें दिन भी जंग जारी है। दोनों में से कोई देश एक-दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है। रूसी सेना की ओर से लवीव में 3 धमाके किए गए हैं। रूसी सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में एयरपोर्ट को निशाना बनाते हुए हवाईअड्डा क्षेत्र पर हमला कर दिया है। इस हमले में भारी नुकसान की आशंका है।

खबरों के अनुसार, यूक्रेन में रूस के हमले बेहद तेज होते जा रहे हैं। भारी तबाही के बावजूद अभी तक रूस की सेना यूक्रेन पर काबू नहीं पा सका है। यूक्रेन के लवीव शहर के एयरपोर्ट के नजदीक रूस ने मिसाइल हमला किया है। राजधानी कीव के उत्तरी हिस्से में एक विस्फोट की भी खबर है।

वहीं दूसरी ओर यूक्रेन की एयर डिफेंड फोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के 14 ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह एयरस्ट्राइक 17 मार्च को की गई थी, हालांकि रूस को कितना नुकसान हुआ है यह बात अभी सामने नहीं आई है।

इस बीच अमेरिका ने चीन को यूक्रेन में उपयोग के लिए सैन्‍य उपकरणों के साथ रूस की सीधे सहायता करने पर विचार करने को लेकर चेताया है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि यूक्रेन में सभी मोर्चों पर रूसी बलों की प्रगति काफी हद तक रुक गई है।

यूक्रेन में सैन्य विमानों की मरम्मत करने वाले एक कारखाने पर कई मिसाइलें दागी गई हैं। इसी के साथ बसों की मरम्मत करने वाला एक कारखाना क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कारखाने में हमले से पहले ही कामकाज बंद कर दिया गया था।

मारियुपोल में रूसी सेना के हवाई हमले का शिकार हुए सिनेमाघर में राहत एवं बचावकर्मियों ने अभियान शुरू किया, हमले में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूसी बलों ने हाल के दिनों में जमीनी, समुद्री और हवाई मोर्चों पर न्यूनतम प्रगति की है और पूर्वी यूरोपीय देश में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।