शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russia's claim denied, President Zelensky is in Kyiv
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (22:35 IST)

रूस के दावे का खंडन, कीव में ही हैं राष्ट्रपति जेलेंस्की

रूस के दावे का खंडन, कीव में ही हैं राष्ट्रपति जेलेंस्की - Russia's claim denied, President Zelensky is in Kyiv
कीव। यूक्रेन ने रूस के उस दावे का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड भाग गए हैं। 
 
यूक्रेन के एक सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंसकी कीव में ही हैं। दूसरी ओर, यूक्रेन की सरकार रूस से तीसरे दौर की वार्ता करने की योजना बना रही है। ऐसी खबर है कि जल्द ही दोनों देशों के प्रतिनिधि मुलाकात कर सकते हैं।
 
इससे पहले रूस मीडिया ने दावा किया था कि राष्ट्रपति जेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं। यूक्रेन का कहना है कि जेलेंस्की कीव में ही हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन की राजधानी कीव के बंकर से निकलकर पोलैंड भाग गए हैं। यह इसलिए अहम है कि महज दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि जेलेंस्की जब चाहें उन्हें यूक्रेन से एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा।
 
हालांकि, जेलेंस्की ने इसके जवाब में कहा था कि वो किसी कीमत पर अपने देश के लोगों को नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि जेलेंस्की CIA की मदद से पोलैंड पहुंचे या किसी और तरह से उनकी मदद की गई।
ये भी पढ़ें
'नर्मदा साहित्य मंथन' साहित्यकारों को एक मंच पर लाकर उन्हें देशभक्ति में लगाएगा : जे. नंदकुमार