मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. US Nuclear Incident Response Team active
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (13:06 IST)

रूसी सेना के यूरोप के सबसे बड़े परमाणु प्लांट पर हमले के बाद अमेरिका की न्युक्लियर रिस्पांस टीम एक्टिव

Russia Ukraine war
वॉशिगटन। रूसी सेना के यूरोप के सबसे बड़े परमाणु प्लांट पर हमले के बाद अमेरिका की न्युक्लियर रिस्पांस टीम एक्टिव हो गई है।
 
अमेरिका की ऊर्जा मंत्री जेनिफ़र ग्रानहोल्म ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने यूक्रेन के ज़ेपोरज़िया न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने को लेकर यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री से बात की है। जेनिफर ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी परमाणु इंसिडेंट रेस्पॉन्स टीम को सक्रिय करने का फ़ैसला किया है।
 
ग्रानहोल्म ने कहा कि परमाणु प्लांट के पास रूसी सैन्य अभियान बेहद लापरवाह क़दम है और यह ख़त्म होना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय, अमेरिकी न्यूक्लियर रेग्युलेटरी कमिशन और व्हाइट हाउस के साथ पूरे घटनाक्रम की निगरानी की जा रही है। अमेरिकी ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी रेडिएशन के स्तर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायक के बयान पर बवाल, कहा-1 शव की जगह 8 लोग आ सकते हैं