शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russia orders withdrawal from occupied Kherson
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (00:13 IST)

Russia-Ukraine : रूसी सेना दक्षिणी यूक्रेन के अहम ठिकानों खेरसॉन क्षेत्र में नीपर नदी के पश्चिमी तट से पीछे हटी

Russia-Ukraine : रूसी सेना दक्षिणी यूक्रेन के अहम ठिकानों खेरसॉन क्षेत्र में नीपर नदी के पश्चिमी तट से पीछे हटी - Russia orders withdrawal from occupied Kherson
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध चल रहा है। रूस की सेना ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र में नीपर नदी के पश्चिमी तट से पीछे हट रही है। सितंबर में इस क्षेत्र को रूस में अपने में विलय कर लिया था।
 
यूक्रेन में रूसी सेना के शीर्ष कमांडर जनरल सर्गेई सुरोविकिन ने बुधवार को रक्षामंत्री सर्गेई शोइगू से कहा कि खेरसॉन तथा पश्चिमी तट के अन्य क्षेत्रों में विभिन्न सामानों की आपूर्ति करना असंभव है। इस पर शोइगू पीछे हटने और पूर्वी तट पर रक्षा पंक्ति खड़ा करने के उनके प्रस्ताव पर राजी हो गए।
 
खेरसॉन से अपनी सेना का हटना रूस के लिए एक बड़ा झटका है। यही एकमात्र ऐसी प्रांतीय राजधानी थी जिसपर रूसी सैन्यबलों ने 8 महीने की लड़ाई के दौरान कब्जा किया था। भाषा
Edited by Sudhir Sharma