• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. women free travel in delhi metro and DTC bus
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2019 (17:50 IST)

मेट्रो और बस में फ्री में सफर कर सकेंगी महिलाएं, आप का ऐलान

मेट्रो और बस में फ्री में सफर कर सकेंगी महिलाएं, आप का ऐलान - women free travel in delhi metro and DTC bus
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के लिए मेट्रो और बसों में यात्रा मुफ्त करने का प्रस्ताव रखा है तथा इस प्रस्ताव को 2-3 महीनों में लागू किया जाएगा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
 
केजरीवाल ने यहां कहा कि महिलाएं डीटीसी, क्लस्टर बसों और दिल्ली मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा करेंगी। सरकार उनकी यात्रा का खर्च वहन करेगी। इस वित्त वर्ष के शेष भाग के लिए इस पर 700-800 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों को प्रस्ताव का अध्ययन करने का निर्देश दिया है तथा सरकार लोगों से भी फीडबैक लेगी और इससे संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिकारियों को 1 सप्ताह का समय दिया गया है जिसके बाद कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाया जाएगा।
 
केजरीवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और पूरे शहर में 1.50 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निविदा को मंजूरी दे दी है। नवंबर तक सरकारी स्कूलों में लगभग 1.50 लाख सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।
 
मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक जनसभा में कहा था कि उनकी सरकार दिल्ली में महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करने के वास्ते उनके लिए मेट्रो और बस यात्रा मुफ्त करने पर विचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार बिजली बिलों के निर्धारित शुल्क घटक को कम करने के लिए शहर के बिजली विनियामक के संपर्क में है। (भाषा)