दिल्ली मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन के बाहर कार में लगी आग, कुछ समय के लिए स्टेशन बंद
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के एक व्यस्त स्टेशन के बाहर शनिवार को एक कार में आग लगने से उसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस घटना के बारे में रात 8 बजकर 20 मिनट पर ट्वीट किया। डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन में प्रवेश को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, क्योंकि स्टेशन परिसर के बाहर एक कार में लगी आग के बाद धुआं उठ रहा था।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन विभाग को शाम 7 बजकर 48 मिनट पर एक कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया तथा आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में मॉडल टाउन स्टेशन को खोल दिया गया। येलो लाइन समयपुर बादली को गुडगांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। (भाषा)