• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Winter Line Carnival postponed in Mussoorie
Written By एन. पांडेय
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (10:21 IST)

कोरोना के खौफ के चलते मसूरी में 27 दिसंबर से आयोजित 3 दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित

Corona's fear
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 1 मरीज के उत्तराखंड में सामने आने के बाद मसूरी में 27 दिसंबर से आयोजित होने वाले 3 दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल को स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को अधिकारियों ने कोरोना को लेकर बैठक करते हुए यह निर्णय लिया। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए मसूरी में बढ़ते पर्यटकों के दबाव को देखते हुए और कोविड के नियमों का पालन कराए जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई है।

 
बिना RTPCR निगेटिव रिपोर्ट के मसूरी में पर्यटकों को कमरे नहीं दिए जाएंगे। अब तक मसूरी में फाइव स्टार होटल लगभग फुल हो चुके हैं जबकि अन्य होटलों की भी 80 फीसदी बुकिंग पूरी हो चुकी है। पूरे मसूरी में क्रिसमस के साथ वीकेंड की छुट्टी को लेकर काफी उत्साह है, लेकिन कोविड के नए वेरिएंट को लेकर चिंता नजर आ रही है।

 
नैनीताल में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पर्यटन कारोबारियों ने क्रिसमस और नए साल की पूरी तैयारी कर ली है। नैनीताल के अधिकांश होटल 80% तक फुल हो चुके हैं। ऐसे में पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं। नैनीताल एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस के द्वारा पर्यटक वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था और जिले की सीमाओं पर पर्यटकों की कोरोना सैंपलिंग समेत वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा।
 
उत्तराखंड में योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी मानी जाने वाली ऋषिकेश में क्रिसमस और नए साल को लेकर लक्ष्मण झूला पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने होटल और कैंप संचालकों को निर्देश देकर नियमों का पालन करने की सलाह दी है।